गोपाल मंदिर आई वृद्धा की 2 तोला की चेन चोरी

दैनिक अवंतिका  उज्जैन। कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की भीड़ में बदमाशों की गैंग द्वारा की गई वारदातों के मामले अब सामने आ रहे है। मंगलवार को खाराकुआं पुलिस ने गोपाल मंदिर दर्शन करने आई वृद्धा के गले से डेढ़ लाख से अधिक की चेन चोरी होने का प्रकरण दर्ज किया है।
पटनी बाजार सौभागेश्वर महादेव मंदिर की गली में रहने वाले प्रवीण पिता शिवशंकर पंड्या ने खाराकुआ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर उनकी वृद्ध माताजी वैणुकांता पंड्या गोपाल मंदिर दर्शन करने सुबह 11.30 बजे के लगभग आई थी। भीड़ काफी अधिक थी इस दौरान उनके गले से 2 तोला वजनी सोने की चेन, जिसमें एक तोला वजनी पेंडल लगा हुआ था अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की ली गई है। माताजी के अनुसार उनके आसपास 2 महिला और एक पुरूष भीड़ में घेरा बनाकर चल रहे थे, संभवत: उन्ही महिलाओं ने चेन चोरी की है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। इससे पहले सोमवार शाम 7.30 बजे क्षिप्रा नदी रामघाट पर व्यायाम शाला की गली में रहने वाली शिक्षिका रीता पति राजकुमार सोनी के गले से अज्ञात महिला ने 8 ग्राम वजनी चेन चोरी कर ली थी। रीता सोनी रामघाट पर दीपदान करने पहुंची थी। चेन की कीमत 45 हजार से अधिक बताई जा रही है। महाकाल पुलिस ने मामले में अज्ञात महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी यह भी सामने आई कि आस्था की भीड़ में एक अन्य महिला के गले से मंगलसूत्र भी चोरी हुआ था, लेकिन उक्त मामला अब तक सामने नहीं आया पाया है। बदमाशों की गैंग ने दो दर्जन से अधिक पर्स के साथ मोबाइल भी चोरी किये थे। जिनके संबंध में महाकाल पुलिस ने शिकायती आवेदन लिये है।