दवाई का ओवर डोज लेने हुई मौत , जमीन विवाद में वृद्ध ने खाया जहरीला पदार्थ

दैनिक अवंतिका  उज्जैन। मिर्गी की बीमार से परेशान आगर के रहने वाले राकेश पिता भवंरलाल मकवाना 48 वर्ष ने सोमवार शाम दवाई का ओवर डोज खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उज्जैन रैफर कर दिया गया। परिजनों ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया, जहां रात में राकेश की मौत हो गई। चिमनगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया और जांच आगर पुलिस को भेजी है।
जमीन विवाद में वृद्ध ने खाया जहरीला पदार्थ
उज्जैन। ग्राम सुमराखेड़ा में रहने वाले प्रभुलाल पिता रामा चौहान 65 वर्ष ने मंगलवार सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्रभुलाल की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि प्रभुलाल के पिता के चार पुत्र थे। सभी को जमीन का बंटवारा कर दिया गया था। प्रभुलाल के 2 भाईयों की मौत हो चुकी है। एक भाई नंदू बचा है, जिसने पिता द्वारा दी गई पैतृक जमीन बेच दी। अब नंदू आने तीन पुत्रों के साथ मिलकर प्रभुलाल की जमीन हथियाने का प्रयास कर रहा था। प्रभुलाल ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। अस्पताल पुलिस चौकी ने मामले में मर्ग कायम किया है। जांच संबंधित थाना पुलिस को सौंपी जाएगी।