इजराइल-हमास के बीच सीजफायर दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। दोनों दिन 10-10 बंधक आजाद होंगे।हमास की कैद से छूटी 4 साल की अनाथ

इजराइल-हमास के बीच सीजफायर दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। दोनों दिन 10-10 बंधक आजाद होंगे। मिस्र, कतर और अमेरिका के दबाव के बाद सीजफायर बढ़ाया गया है। मिस्र ने इसकी जानकारी दी। इसके मुताबिक, 20 और बंधकों को आजाद करने पर सहमति बनी है। बदले में इजराइल 60 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इसके पहले इजराइल ने कहा था कि वो सीजफायर को बढ़ाने के लिए तैयार है। शर्त यही रहेगी की हमास और 50 और बंधकों को आजाद करे। दरअसल, 24 नवंबर को शुरू हुए 4 दिन के सीजफायर में 50 बंधकों और 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने की डील हुई थी। जिसके बाद अब इजराइल ने इस डील को बढ़ाने की सहमति जताई। इधर, अमेरिकी मीडिया हाउस CNN की रिपोर्ट के मुताबिक कई कैदियों ने बताया है कि हमास ने उन्हें भूखा रखा। रोज खाना नहीं दिया, जो दिया वो काफी नहीं था। ठीक से खाना नहीं मिलने की वजह से कई बंधकों का वजन 5 किलो तक कम हुआ है। हालांकि रिहा हुए बंधकों के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं हैं, उन्हें इजराइल ने स्वस्थ बताया है। इस बीच हमास आज 11 बंधकों को आजाद करेगा। बदले में 33 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा।हमास की कैद से छूटी 4 साल की अनाथ
सीजफायर के तीसरे दिन इजराइल ने 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया। जबकि हमास ने 13 इजराइली छोड़े हैं। इसमें एक 4 साल की अनाथ बच्ची भी है। इसका नाम एविगेल एदान है। एविगेल के माता-पिता 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले में मारे गए थे। एविगेल को हमास के लड़ाके पड़ोसी के घर से उठा कर ले गए थे। रविवार रात जब वो वापस इजराइल पहुंची तो वहां उसका इंतजार करने के लिए माता-पिता नहीं थे।सीजफायर के बाद का बैटल प्लान तैयार
इजराइली सेना के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने रविवार देर रात एक बैठक की। इस दौरान सीजफायर के बाद की कार्रवाई पर चर्चा हुई। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, युद्धविराम खत्म होने के बाद इजराइली सेना दोबारा गाजा पर हमले करेगी। बैटल प्लान तैयार हो गया है। इसके अप्रूवल पर बैठक में चर्चा हुई। वहीं, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर दोहराया कि इजराइल हमास के खात्मे तक नहीं रुकेगा। 26 नवंबर को गाजा पहुंचे नेतन्याहू ने सैनिकों से कहा- जंग में हमारे तीन लक्ष्य हैं। पहला- हमास का खात्मा, दूसरा- बंधकों की वापसी और तीसरा- यह सुनिश्चित करना कि गाजा फिर से इजराइल के लिए खतरा न बने।अमेरिका में फिलिस्तीनी स्टूडेंट्स पर फायरिंग
अलजजीरा के मुताबिक अमेरिकी स्टेट वर्मोंट के बर्लिंगटन शहर में 3 फिलिस्तीनी स्टूडेंट्स पर फायरिंग हुई। तीनों वेस्ट बैंक के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक हिशाम अवतानी ब्राउन यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं। किन्नान अब्देल हामिद हैवरफोर्ड यूनिवर्सिटी और तहसीन अहमद ट्रिनिटी कॉलेज में पढ़ते हैं।तीनों वेस्ट बैंक के द रामल्ला फ्रेंड्स स्कूल में साथ में पढ़ते थे। स्कूल ने ही तीनों को गोली लगने वाली खबर दी। स्टूडेंट्स के परिजन इस घटना को हेट क्राइम बता रहे हैं। इस मामले में अमेरिकी पुलिस ने कोई बयान जारी नहीं किया है। फिलिस्तीनियों के सपोर्ट में पाकिस्तान में रैली
पाकिस्तान के लाहौर और कराची में इजराइल के खिलाफ और फिलिस्तीनी लोगों के सपोर्ट में रैली निकाली गई। इस दौरान बच्चे और महिलाएं भी सड़कों पर इजराइल के खिलाफ नारे लगाते दिखीं। कई बच्चे हाथों में सफेद कपड़े लिए हुए थे जो शवों की तरह दिख रहे थे। इन पर लाल रंग भी लगा था। वहीं महिलाओं ने इजराइली झंडे वाले बैनर पकड़े थे। इन पर बायकॉट लिखा था।