एन पी एस और निजीकरण के खिलाफ वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ ने कराया  स्ट्राइक बैलेट मतदान

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) एन एफ आई आर और वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के द्वारा दो दिवसीय स्ट्राइक बैलेट मतदान पूरी भारतीय रेलवे मे करवाया गया। रतलाम मण्डल के सभी मुख्यालय और स्टेशन पर मण्डल मंत्री अभिलाष नागर और मण्डल अध्यक्ष प्रताप गिरी के नेतृत्व में लगभग 98 % कर्मचारियों द्वारा ओ पी एस लागू नही करने की दशा में स्ट्राइक बैलेट पर हस्ताक्षर कर हड़ताल पर जाने के संकेत दिए  गए। उज्जैन के शाखा सचिव एस के नागर और अध्यक्ष नरेंद्र सहगल ने बताया कि कर्मचारियों के उत्साह को देखते हुए तीसरे दिन भी मतदान कराया जिससे कि ओ पी एस के लिए मतदान प्रतिशत बढ़कर 98%हो गया। इससे समस्त कर्मचारियों में एन पी एस के प्रति अपनी नाराजगी उजागर हो गई है। सर्व विदित है कि तत्कालीन केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 से पुरानी पेंशन स्कीम को समाप्त करके एन पी एस लागू की थी जो कि  एक नान- गारंटीड बाजार पर आधारित कंट्रीब्यूट्री पेंशन स्कीम है। 1 जनवरी 2004 के पूर्व नान कंट्रीब्यूट्री गारंटी युक्त ओल्ड पेंशन स्कीम  लागू थी। जिसके अंतर्गत सेवानिवृत के समय अंतिम वेतन का 50% पेंशन के रूप में प्रदान किया जाता था और मूल्य सूचकांक के साथ जुड़ा होने से वर्ष में दो बार जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ता भी प्राप्त होता था।
जबकि NPS बाजार आधारित पेंशन होने के कारण इसमें न कोई न्यूनतम पेंशन की व्यवस्था है और न महंगाई भत्ता है। सामाजिक सुरक्षा के नाम पर मिलने वाली पेंशन से वंचित सभी केंद्रीय कर्मचारी, राज्य कर्मचारी भारत सरकार से मांग कर रहे है कि NPS को समाप्त करके पुनः OPS बहाल किया जाय। इस मतदान के द्वारा ओ पी एस लागू नही करने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल करने की योजना बनाई पूरे भारतीय रेल्वे में बनाई जा रही है। इस अवसर पर उज्जैन के सभी कार्यालय में और स्टेशनों पर मजदूर के कार्यकर्ताओं शेख जमील, अविनाश श्रीवास, जी आर जरिया,देवेंद्र प्रधान,संजय वर्मा,अनिल देवड़ा, रंजीत सिंह, रोहित गोसर,जसवंत भल्ला, सावरिया बैरागी,प्रताप सिंह,राकेश बोरसी ने कर्मचारियों से मतदान कराया।