गाड़ी खड़ी करने के विवाद में चालक ने मैजिक में लगाई आग -फायर बिग्रेड ने पाया काबू, कैमरे देख रही पुलिस

उज्जैन(दैनिक अवंतिका) नानाखेड़ा बस स्टेंड के पास मेन रोड पर गुरूवार शाम गाड़ी खड़ी करने के विवाद में चालक ने अपनी मैजिक में आग लगा दी। आग तेजी से फैली और मैजिक लपटो में घिर गई। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच काबू पाया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।बताया जा रहा है कि नानाखेड़ा पार्वती होटल के सामने मैजिक खड़ी करने की बात पर दो चालको के बीच विवाद हो गया। दोनों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक चालक ने अपनी ही मैजिक में आग लगा ली। आग काफी तेजी से फैली और पूरी मैजिक लपटो से घिर गई। आग देख क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। चालक और विवाद करने वाले दोनों मौके से भाग निकले थे। मामले की खबर मिलते ही नानाखेड़ा टीआई कमल निगवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। मैजिक में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड पहुंच गई थी। आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया गया। इस दौरान बीच सड़क पर जलती मैजिक को देख यातायात थम गया था और मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई थी। लोगों ने बताया कि दो चालको में गाड़ी खड़ी करने की बात पर विवाद हुआ था। दोनों नशे में होना भी बताये जा रहे है। पुलिस ने आग काबू में आने के बाद मैजिक को मौके से हटाया और दोनों चालको की तलाश शुरू की है। आग लगाने वाले चालक का नाम आयुब बताया जा रहा है। लेकिन आग में मैजिक के नबंर जलने से उसका पता नहीं मिल पाया। पुलिस अन्य मैजिक चालको से पूछताछ कर उसका पता लगा रही है। वहीं घटनाक्रम की जानकारी जुटाने के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे है।