दैनिक अवंतिका(उज्जैन) दूध तलाई फूलमंडी में खरीददारी के लिये देवासरोड पाश्र्वनाथ सिटी में रहने वाला हार्दिक पिता अशोक झालारी पहुंचा था। सुबह के समय मंडी में भीड़ हो का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश ने उसकी जेब से सेमसंग कम्पनी का मोबाइल उड़ा दिया। जिसकी कीमत 20 हजार से अधिक थी। देवासगेट पुलिस ने मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। कुछ दिन पहले दौलतगंज सब्जी मंडी में बदमाश ने सूरजनगर के समीप रहने वाले युवक की जेब से 20 हजार कीमत का मोबाइल चोरी कर लिया था। आशंका जताई जा रही है कि मोबाइल चोरी करने वाले बदमाश क्षेत्र में नशाखोरी करने वाले हो सकते है। पुलिस मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर सुराग तलाशने के प्रयास कर रही है।