शिप्रा का अभिषेक कर संत ज्ञानदास ने लिया लिया शुद्धिकरण का संकल्प

उज्जैन। निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर संत ज्ञानदास महाराज सहित संतों व समाजसेवियों ने रविवार को मां शिप्रा को रामघाट पर 111 फीट की चुनरी अर्पित की व अभिषेक-पूजन कर शिप्रा शुद्धिकरण का संकल्प लिया।

 रामघाट पर पूजन कर 111 फीट की चुनरी अर्पित, आगे भी जारी रखेंगे आंदोलन  

ज्ञानदास जी ने कहा कि शिप्रा के लिए उनके उपवास का एक वर्ष पूर्ण होने पर यह पूजन रखा था। शिप्रा के लिए उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर शैलेशानंद महाराज, महंत सेवानंद गिरि, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी, धर्माचार्य नारायण शास्त्री, वीर हनुमान के पुजारी पं. जस्सू गुरु महाराज, मोहन त्रिवेदी पूजन में प्रमुख रूप से शामिल हुए।  दिनेश रावल, अजय जोशी कुंड वाला, योगेश मीणा, यश कुमावत, आनंद जोशी, अमृतेश त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित हुए।