गोरखपुर में महाकाल भक्तों को आशीर्वचन देंगे महाकालेश्वर मंदिर के वरिष्ठ पुजारी त्रिवेदी

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) गोरखपुर में 8 एवं 9 नवंबर को होने जा रहे श्री श्री नवकुंडीय शत्चंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा में महाकाल मंदिर के वरिष्ठ पुजारी महिर्ष आचार्य पंडित रमण त्रिवेदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे यहां महाकाल भक्तों को आशीर्वचन देंगे। जगद्गुरू शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज, श्री श्री 108 रंगमहल पीठाधीश्वर श्री रामशरण जी महाराज अयोध्याजी के सानिध्य में आयोजित इस महाअनुष्ठान में सुधीरानंदजी महाराज काशी द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। ज्ञानवापी मुक्ती महापरिषद काशी के स्वामी वागीश स्वरूप महाराज का आशीर्वाद भक्तों को मिलेगा। मुख्य यजमान राजेश पांडेय एवं आयोजक रामप्रवेश मिश्रा हैं। इस नवकुंडीय शतचंडी महायज्ञ में महाकालेश्वर मंदिर के वरिष्ठ पुजारी आचार्य रमण त्रिवेदी दो दिनों तक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने हेतु वायुयान से गोरखपुर रवाना हुए। महर्षि रमण गुरू के साथ आकाश वर्मा, जयशंकर पांडे, लक्ष्य डिंगरा के साथ नगरवासी भी साथ रहेंगे।