समर कैंप उमंग-2024 का समापन

खाचरौद। श्री राज राजेंद्र जयंतसेन विद्यापीठ में समर कैंप का समापन मुख्य अतिथि श्री राजेश जी सेठिया एवं विशिष्ट अतिथि श्री नयन जी वाघमारे के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। समर कैंप में गायन, नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, वेदिक मैथ्स, स्पोकन इंग्लिश के साथ रेन डांस, मास्टरशेफ कांटेस्ट अंताक्षरी आदि का आयोजन दक्ष एवं प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा किया गया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती वीना कुंदी ने अपने संबोधन में कहा कि समर कैंप के आयोजन से विद्यार्थियों में परस्पर बातचीत करने की कला, टीमवर्क की भावना विकसित करना, इंडोर और आउटडोर गेम्स के माध्यम से शारीरिक फिटनेस में सुधार एवं कला एवं शिल्प जैसी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की रचनात्मकता में अभिवृद्धि होती है। इस अवसर पर प्रबंधन कार्यकारिणी के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Author: Dainik Awantika