चुनाव में ड्यूटी के चलते डीएवीवी ने कंपार्टमेंट परीक्षाएं की स्थगित । अगले माह लेंगे परीक्षा, छात्र आज भी उलझन में पड़े

दैनिक अवंतिका(इंदौर) डीएवीवी में नवंबर माह में होने वाली पूरक बीबीए परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। इससे से करीब के 20 हजार विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। यह स्थगन तब हुआ है, जब विवि के परीक्षा छात्रों विभाग के कर्मचारी नवंबर में आगामी के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में लगे हुए हैं। दूसरे विवि अब दिसंबर या जनवरी में प्रथम और मध्य द्वितीय वर्ष के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों शामिल के लिए पूरक परीक्षा आयोजित करने की कारण योजना बना रहा है। इस पुनर्निर्धारण ने छात्रों का के बीच चिंता पैदा कर दी है, क्योंकि यह शैक्षणिक कैलेंडर को प्रभावित कर सकता है, विशेष रूप से चल रहे राष्ट्रीय शिक्षा नीति तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालयको (एनईपी) कार्यान्वयन को देखते हुए । इससे पहले एनईपी के तहत विश्वविद्यालय ने मई और अगस्त के बीच बीए, बी.कॉम, बी.एससी, और बीसीए सहित विभिन्न कार्यक्रमों लिए प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं आयोजित की थीं, जिसमें लगभग 1.5 लाख ने भाग लिया था। प्रथम वर्ष की परीक्षाओं नतीजे सितंबर में जारी किए गए थे, वहीं वर्ष की परीक्षाओं के नतीजे अक्टूबर के में घोषित किए गए थे।वर्तमान में परीक्षा केंद्र स्थापित करने, परीक्षा पत्र भेजने और परीक्षा प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न प्रशासनिक कार्यों के प्रबंधन में काफी दिक्कतें आ रही हैं, जिसके चलते हमने कंपार्टमेंट परीक्षाओं को दिसंबर तक स्थगित करने का फैसला किया है, क्योंकि कर्मचारियों की कमी के चलते परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं होगा।हालांकि, विश्वविद्यालय ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे उन्हें दिसंबर तक अपनी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अनुमति मिल जाएगी, वहीं पुनर्निर्धारित परीक्षाएं दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के एक माह के भीतर परिणाम घोषित होने की उम्मीद है।