शव दफनाने से पहले हुई वृद्धा की शिनाख्त

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) जिला अस्पताल परिसर ने मृत मिली वृद्धा की दो दिन बाद बुधवार को शिनाख्त हो गई। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव दफनाने की तैयारी कर रही थी। उसी दौरान वृद्धा के परिजनों की जानकारी सामने आ गई।कोतवाली थाना एसआई नेहा जादौन ने बताया कि 23 अक्टूबर की शाम जिला अस्पताल परिसर से वृद्धा का शव बरामद किया हुआ था। जिसे पोस्टमार्टम कक्ष में रख पहचान के प्रयास किये जा रहे थे। बुधवार सुबह तक मृतिका के परिजनों की जानकारी नहीं मिल पाई थी। शव का पोस्टमार्टम कराकर दफनाने की तैयारी की जा रही थी, तभी पता चला कि वृद्धा नीलगंगा थाना क्षेत्र की जबरन कालोनी में रहती थी। पुलिस टीम जबरन कालोनी पहुंची और पूछताछ शुरू की। दोपहर में रामचंद्र पिता शिवकुमार और उसकी पत्नी ज्योति अस्पताल पहुंचे। दोनों ने वृद्धा की पहचान रमाबाई पति स्व. पवन सिसौदिया 75 वर्ष के रूप में की। दोनों मृतिका के देवर-देवरानी है। जिन्होने बताया कि पति की मौत के बाद से रमाबाई उनके साथ रहती थी और पन्नी बीनने का काम करती थी। एसआई जादौन के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंपा गया। संभावना है कि वृद्धावस्था की बीमारी के चलते मौत हुई। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा।