आटो चालक ने लौटाया 45 हजार रूपये से भरा बेग

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) शहर में फिर एक बार आटो चलाने वाले चालक ने इमानदारी की मिसाल सामने आई है।  45 हजार रूपये से भरा बेग चालक ने लौटाया है। महिला आटो में बेग छूट जाने के पुलिस के पास मदद मांगने पहुंची थी। तभी आटो चालक थाने पहुंच गया।
खाराकुआं टीआई अविनाश सेंगर ने बताया कि दोपहर में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास रहने वाली अर्चना पति दिनेश चौहान आटो से छत्री चौक तक आई थी। उतरते समय उसने चालक को किराया दिया और चली गई। कुछ देर बाद उसे अहसास हुआ कि उसका बेग आटो में छूट गया। वह घबरा गई और आटो चालक की तलाश में छत्रीचौक पहुंची। चालक आटो लेकर निकल गया था। बेग में 45 हजार रूपये नगद और महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे। अर्चना चौहान थाने पहुंची और घटनाक्रम बताया। पुलिस आटो चालक की तलाश में निकलती उसी बीच कुछ देर में चालक रूपयों से भरा बेग लेकर थाने आ गया। चालक गेंदालाल पिता मदनलाल निवासी मुल्लापुरा  ने बताया कि उसकी आटो में महिला सवार हुई थी, जिसका बेग रह गया है। पुलिस ने चालक की इमानदारी को देख उसकी प्रशंसा की। अर्चना चौहान थाने पर ही थी, उसने चालक को बेग के साथ देखा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने पुलिस और चालक का आभार व्यक्त किया। पुलिस ने सम्मान के साथ महिला को बेग लौटाया और चालक का आभार माना। विदित हो कि शहर में कई आटो चालक इमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे है। अगस्त माह में श्रावण मास के दौरान राजस्थान से आये दर्शनाथियों  का 2 लाख से भरा बेग आटो में छूट गया था। चालक अफजल हुसैन ने दर्शनाथियों को तलाश कर बेग लौटते हुए अपनी इमानदारी का परिचय दिया था। पूर्व में भी कई आटो चालक इमानदारी दिखा चुके है।