चैकिंग में मिली पटाखों की आवाज करती बुलेट

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) रात 11 से 12.30 बजे के बीच विशेष चैकिंग के दौरान पुलिस ने पटाखों की आवाज करती 2 बुलेट चालको को रोका और न्यायालय चालान की कार्रवाई की। पुलिस को कुछ दिनों से बुलेट चालको की शिकायत मिल रही थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंतसिंह राठौर ने बताया कि आम लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रात में बुलेट चालक तेजगति से निकलते है और पटाखे जैसी आवाज करते है। आवाज इतनी तेज होती है कि बच्चे डर जाते है। शिकायत मिलने पर बुधवार-गुरूवार रात 8 प्रमुख चौराहों पर चैकिंग पाइंट लगाये गये। पुलिस और यातायात टीआई दिलीप सिंह ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 बुलेट चालको को पकड़ा गया। जांच करने पर बुलेट में माडिफाईड सायलेंसर से पटाखों जैसी आवाज होना सामने आया। दोनों बुलेट जब्त कर न्यायालय चालान की कार्रवाई की गई है। यातायात टीआई दिलीपसिंह ने बताया कि बुलेट चालको से अपील की गई है कि वह अपनी बुलेट में इस तरह का सायलेंसर लगा हो तो उसे शीघ्र निकलवा ले। माडिफाईड सायलेंसर यातायात नियमों के विरूद्ध है। आगे से ऐसी बुलेट शहर में दौड़ती मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।