फ्लेग मार्च पर निकला पुलिस का अमला…

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) विधानसभा चुनावों के साथ त्यौहारों की हो चुकी शुरूआत को देखते हुए पुलिस कुछ दिनों से शहर में कानून व्यवस्था और सौहाद्र्र को बनाए रखने के लिये फ्लेग मार्च कर रही है। गुरूवार को एक बार फिर माधवनगर, महाकाल और जीवाजीगंज क्षेत्र में मार्च किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूप्रसाद पारशर ने बताया कि आइटीबीपी, सीआरपीएफ, अल्फा महिला बटालियन, पुलिस बल और थाना पुलिस के साथ फ्लेग मार्च किया गया। माधवनगर सीएसपी दीपिका शिंदे के नेतृत्व में टॉवर चौक से फ्लेग मार्च प्रारंभ किया गया। जो शहीद पार्क, घासमंडी से कंट्रोलरूम तक रहा। जीवाजीगंज सीएसपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में निकास चौराहा अंकपात मार्ग से जाट धर्मशाला तक मार्च निकाला। कोतवाली सीएसपी ओपी मिश्रा के नेतृत्व में रामघाट से फ्लेग मार्च की शुरूआत हुई जो कहारवाड़ी, गुदरी चौराहा, कसाईवाड़ा, उपकेश्वर चौराहा, तोपखाना, नलियाबाखल से बेगमबाग चौराहा पर समाप्त हुआ।