कार छोड़कर भागे शराब तस्करी करने वाले

उज्जैन। कार क्रमांक एमपी 09 सीडी 7418 में अवैध शराब भरी होने की सूचना मिलने पर नागदा थाना एसआई सावन मुवेल ने प्रधान आरक्षक सियाराम धानवत, आरक्षक संदीप राठौर और नटवरसिंह के साथ शुक्रवार दोपहर बेरछा रोड़ से आ रही कार को ग्राम रूपेटा में घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख कार चालक ने रफ्तार तेज कर ली, पुलिस ने पीछा शुरू किया तो महिदपुररोड रेलवे क्रासिंग तक पहुंच गये, ट्रेन आने का समय होने पर गेट बंद था। कार में तीन लोग सवार थे, जो पुलिस को करीब आता देख कार छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें से सात पेटी देशी शराब की बरामद हो गई। कार और शराब जब्त कर पुलिस थाने लाई, जहां शराब की कीमत 24 हजार 500 और कार 3.75 लाख की होना सामने आई। पुलिस के अनुसार शराब का अवैध परिवहन करने वाले एक व्यक्ति की पहचान बाबूसिंह पिता रूपसिंह निवासी टूटियाखेड़ी के रूप में हुई है। जिसकी तलाश जारी है। उसके गिरफ्त मे आने पर कार से भागे 2 अन्य साथियों का पता चल पायेगा। मामले में आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है।

You may have missed