हिरासत में आते ही स्टंटबाज आटो चालक ने पकड़े कान पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर जब्त किया वाहन

उज्जैन। सोशल मीडिया पर बेगमबाग क्षेत्र से वायरल हुआ आटो चालक की स्टंटबाजी का वीडियो सामने आने के बाद यातायात पुलिस कुछ घंटों बाद चालक को तलाश निकाला। हिरासत में आते ही चालक कान पकड़कर माफी मांगने लगा। पुलिस ने आटो जब्त करते हुए खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के मामले में चालानी कार्रवाई की है।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर आटो क्रमांक एमपी 09 आरबी 1323 के चालक का स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें चालक हरिफाटक ब्रिज से बेगमबाग की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा था। वह आटो को तिरछा कर दो पहियों पर दौड़ता रहा था, जो की काफी खतरनाक था। चालक की लापरवाही से अन्य वाहन चालको के लिये खतरा बनता दिखाई दे रहा था। वीडियो एसपी सचिन शर्मा तक पहुंच गया। उन्होने यातायात टीआई दिलीपसिंह परिहार को निर्देशित कर चालक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किये। टीआई परिहार ने प्रधान आरक्षक परमानंद के साथ आटो की तलाश शुरू की। देर शाम चालक को हिरासत में लिया गया और आटो जब्त कर लिया गया। चालक अमीर पिता शाकीर 20 वर्ष होना सामने आया है। जिसके पास ड्रायविंग लायसेंस नहीं था, वह किसी ओर का आटो चला रहा था। टीआई परिहार ने बताया कि उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में कोर्ट चालान की कार्रवाई की गई है। वहीं वाहन मालिक का पता लगाकर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।