इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इंदौर-1 से टिकट मिलने के बाद भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बुधवार दोपहर स्व. विष्णु प्रसाद शुक्ला ‘बड़े भैया’ को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। विजयवर्गीय ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बड़े भैया भाजपा के नेता रहे हैं। उनके बेटे संजय शुक्ला वर्तमान में इंदौर-1 से कांग्रेस विधायक हैं। विजयवर्गीय का मुकाबला इस बार संजय शुक्ला से ही होने जा रहा है। दरअसल, शुक्ला का टिकट अभी घोषित नहीं हुआ है।
बता दें कि टिकट घोषणा के अगले दिन यानी मंगलवार को विजयवर्गीय ने महाकाल, बड़े गणपति के दर्शन के साथ ही चुनावी मैदान संभाल लिया है। वे मंगलवार को भाजपा के दिग्गज नेता और कवि सत्यनारायण सत्तन से मिलने उनके घर भी गए थे।