शुजालपुर : छात्रों ने गाँव पहुँचकर सामाजिक व आर्थिक जानकारी प्राप्त की

शुजालपुर । जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शुजालपुर के एमए भूगोल फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण सर्वे का कार्य किया। एमए भूगोल फ ाइनल ईयर पाठ्यक्रम अनुसार छात्रों को ग्राम का सामाजिक एवं आर्थिक सर्वे करना होता है, जिसके लिए महाविद्यालय के भूगोल विभाग के छात्रों ने ग्राम चित्तौड़ा का सर्वे किया। छात्रों ने अनुसूची के माध्यम से ग्रामीणों के डोर टू डोर पहुंचकर ग्राम की सामाजिक एवं आर्थिक जानकारी प्राप्त की एवं वर्तमान समय में कृषि में हो रहे परिवर्तन, कृषि की समस्याओं एवं अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली। छात्रों ने यह कार्य महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार शर्मा एवं भूगोल विभागाध्यक्ष संध्या सोलंकी के मार्गदर्शन में किया। इस सर्वे से छात्रों में शोध परक सूचना संग्रहण एवं ग्रास रूट लेवल पर इकोनामी संबंधी जानकारी प्राप्त होगी एवं भूगोल विभाग के सर्वे से भौगोलिक संरचना एवं मिट्टी की गुणवत्ता का आकलन भी सुलभ होगा।

इस कार्य में ग्राम पंचायत सरपंच नाथूलाल ने भी सहयोग किया।