लाखों के आभूषण-नकदी के बाद 30 लाख मांग रही थी ब्लैकमेलर

इंदौर ।  आन लाइन कारोबार से जुड़े राहुल शर्मा को ब्लैकमेल करने वाली महिला जेल में है।इस महिला ने राहुल को साजिश के तहत फंसाया और लाखों रुपये के आभूषण-नकदी रुपये लेती गई।राहुल ने हाथ खींचे तो दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखवाई और समझौता के एवज में एक मुस्त 30 लाख रुपये की मांग की। लसूड़िया पुलिस ने महिला के खिलाफ तकनीकी और डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर कोर्ट में पेश किए हैं। मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र की पाश कालोनी का है। महिला राहुल शर्मा के घर के समीप ही रहती है।उसने पहले राहुल के कामकाज की जानकारी जुटाई और धीरे-धीरे घर आना जाना शुरू किया। राहुल से दोस्ती गांठी और कुछ फोटोग्राफ्स ले लिए।बाद में उसने दबाव बनाया और कहा कि पत्नी को तलाक देकर उससे शादी कर लें। राहुल द्वारा इन्कार करने पर महिला ने रुपयों की मांग शुरू कर दी। राहुल ने परेशान होकर 20 जनवरी 2022 को यश बैंक के खाते से 80 हजार रुपये महिला को दे दिए। 4 फरवरी 2022 को पुन: 40 हजार रुपये महिला के एसबीआइ अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। 4 मार्च को 40 हजार, 2 अप्रैल 2022 को 40 हजार और 6 अप्रेल को एक लाख रुपये आन लाइन ट्रांसफर किए। इसके अलावा भी महिला ने एमजी रोड़ स्थित आनंद ज्वेलर्स से 1 लाख 78 हजार और 13 अक्टूबर को 78530 की ज्वेलरी खरीदी जिसका भुगतान राहुल द्वारा किया गया। रुपयों की मांग समाप्त न होने पर राहुल ने पिछले वर्ष नवंबर में महिला के नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिए। इस पर वह भड़क गई और लसूड़िया थाना जाकर राहुल के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखवा दी। 9 दिसंबर को पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।20 जनवरी को राहुल हाईकोर्ट से जमानत पर छूटा और पत्नी बच्चों के साथ पुन: जीवन बसर करने लगा। महिला पुन: सक्रिय हुई और राहुल से रुपयों की मांग शुरू कर दी। 6 फरवरी को उसने स्कीम-74 में उस वक्त रोक लिया जब वह अपने पिता के साथ काम से गया था।14 फरवरी को भी राहुल बेटियों को बस स्टाप पर छोड़ने गया तो महिला आ धमकी। 22 मार्च को पत्नी व बेटी के साथ खाना खाने गया तो महिला आकर बैठ गई। उसने पीछा छुड़वाने के बदले 30 लाख रुपये मांगे।