श्री काल भैरव को आज सवारी से पहले  परंपरागत सिंधिया पगड़ी पहनाई जाएगी 

– शाम 4 बजे कलेक्टर के पूजन के बाद शुरू होगी बाबा की सवारी
 
दैनिक अवंतिका उज्जैन। 
डोल ग्यारस पर आज सोमवार को भैरवगढ़ में काल भैरव मंदिर से निकलने बाबा की भव्य सवारी निकलेगी। सवारी से पूर्व बाबा का आकर्षक शृंगार किया जाएगा व परंपरा अनुसार सिंधिया परिवार की ओर से पगड़ी धारण कराई जाएगी। 
शाम 4 बजे कलेक्टर के पूजन के पश्चात सवारी शुरू होगी। सवारी भैरवगढ़ का भ्रमण करते हुए सिद्धवट पहुंचेगी जहां पूजन-आरती की जाएगी। कालभैरव मंदिर के पुजारी सदाशिव चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में फूलों की सजावट की गई है तो रंगीन विद्युत रोशनी से जगमगा उठा है। सवारी में भगवान कालभैरव की पालकी, बैंड, ढोल, ध्वज, घोड़े, बग्घी के साथ झांकियां शामिल रहेंगे। भैरवगढ़ का भ्रमण करते हुए सवारी रात्रि में पुन: कालभैरव मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी। इसके पश्चात आरती-पूजा कर उत्सव का समापन किया जाएगा।