महाकाल के भक्त निवास में श्रद्धालु  भी बनवा सकेंगे कमरे, खर्च 10 लाख

 

– समिति इतने बड़े निर्माण में दानदाताओं का भी सहयोग लेगी

– ऑनलाइन बुकिंग सुविधा के साथ वाहन पार्किंग भी रहेगी 

 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

महाकाल मंदिर समिति जो भक्त निवास बनाने जा रही है उसमें श्रद्धालु भी अपने नाम से कमरे बनवा सकेंगे। इसके लिए दान स्वरूप 10 लाख रुपए की राशि कमरे निर्माण के लिए ली जाएगी। 

दरअसल भक्त निवास का निर्माण 500 करोड़ रुपए से होना है। इतने बड़ी राशि को जुटाने के लिए समिति ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबल फंड और दानदाताओं का पूरा सहयोग लेने का निर्णय लिया है। महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि यह प्रदेश का पहला मंदिर होगा जहां पर ऑनलाइन बुकिंग से लेकर पार्किंग तक की सुविधा रहेगी।550 करोड़ रुपए से 18.65 एकड़ जमीन पर भक्त निवास बनाने की योजना है। 

जाने कैसा होगा भक्त निवास 

और क्या-क्या सुविधाएं रहेगी

– यहां से मात्र 10 मिनट में ही महाकाल मंदिर पहुंचा जा सकेगा। 

– परिसर में 2 हजार कमरे होंगे। इसके प्रवेश द्वार पर ही एक प्रशासनिक भवन होगा। 

– इसमें कार्यालय के साथ स्वागत कक्ष, सुविधाजनक प्रतीक्षालय, आकर्षक बैठक कक्ष व बुकिंग काउंटर रहेगा। 

– हर ब्लॉक में 120 कक्ष और 100 व्यक्तियों की बैठक क्षमता का डाइनिंग हॉल होगा। 

– साथ ही यहां वाणिज्यिक परिसर में 40 दुकानें व रेस्टोरेंट्स होंगे। 

– भक्त निवास से मंदिर जाने के लिए ई-शटल बस सुविधा रहेगी, जिसे श्रद्धालु ई-व्हीकल स्टेशन से प्राप्त कर सकेंगे।

1 हजार कार व 30 बस एक 

साथ पार्क की जा सकेगी

भक्त निवास परिसर के भू-तल पर दोपहिया वाहनों के साथ 1 हजार कार व 30 बस की क्षमता की अलग-अलग पार्किंग रहेगी। ग्रीन बिल्डिंग मानकों के आधार पर हरियाली युक्त, नो व्हीकल जोन के साथ ही जीरो वेस्ट परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा।

– 

You may have missed