लोधा लोधी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा प्रदेश नेतृत्व से की मुलाकात ज्यादा से ज्यादा टिकट देने की मांग

ब्यावरा। भोपाल में लोधा लोधी समाज के राजगढ़ ब्यावरा व अन्य जिलों के प्रतिनिधिमंडल ने इंदरसिंह लववंशी ब्यावरा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में मध्य प्रदेश में लोधा लोधी समाज को प्रतिनिधित्व देने के लिए राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश सिंह पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री साध्वी उमा भारती प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी, भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत और मध्य प्रदेश शीर्ष नेतृत्व से भेंट की और ज्यादा से ज्यादा लोधा लोधी समाज को प्रतिनिधित्व देने के लिए और ब्यावरा विधानसभा में समाज को प्रतिनिधित्व देने के लिए मध्य प्रदेश के कोने-कोने से आए सैकड़ो की संख्या में सामाजिक बंधुओ ने भेंट की और राजनीतिक विषय पर चर्चा की। विदित हो कि मध्य प्रदेश में लोधा लोधी समाज की संख्या एक करोड़ से अधिक हैं जो मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में निवास करती है राजनीतिक भागीदारी हेतु लोधा लोधी समाज को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व मिले इस हेतु एक मांग पत्र लोधा लोधी समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापित किया, जिसके तहत निम्न विधानसभाओं पर विचार कर ज्यादा से ज्यादा लोधा लोधी समाज के प्रत्याशियों को प्रतिनिधित्व दिया जाए। मध्य प्रदेश की करीब 84 सीटों पर लोधा लोधी समाज बहुमत और 55 से 60 सीटों पर एक तरफा निर्णायक भूमिका अदा करती हैं।भारतीय जन संघ से लेकर वर्तमान तक लोधा लोधी समाज भारतीय जनता पार्टी के प्रति निष्ठावान और हमेशा 90% समर्थन वाली समाज रही है। अत: समस्त प्रतिनिधिमंडल की ओर से हम मांग की गई कि उक्त 84 विधानसभाओं पर हमारे ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी नियुक्त किए जाएं। ताकि समाज की संख्या के अनुसार भागीदारी सुनिश्चित हो। इस अवसर पर अखिल भारतीय लोधा लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल राजपूत भोपाल व टीम, लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह लववंशी व प्रदेश उपाध्यक्ष एम एल लववंशी, वरिष्ठ जिला अध्यक्ष रोडजी कंवर ओम वर्मा, रामबाबू लवंशी लसुल्डी लोधा, सिवनी मालवा जिला अध्यक्ष विष्णु लववंशी रामशंकर लोधा व टीम, कमलेश लोववंशी व भोपाल टीम, सुभाष पटेल जिला अध्यक्ष धार, गिरधारी लाल सरपंच व बावड़ी खेड़ा, रायसेन जिला अध्यक्ष पवन लववंशी,राजगढ़ जिला अध्यक्ष मोहन लववंशी, गुना जिला अध्यक्ष विजय सिंह संजू लववंशी, सीहोर जिला अध्यक्ष दिनेश लववंशी और भोले शंकर मुकेश लववंशी लीमा चौहान, कंवरलाल लववंशी जीरापुर माचलपुर टीम रामदयाल लववंशी गोपालपुर, पूर्व सरपंच घीसालाल लखन लववंशी व बरखेड़ी टीम ,मिश्रीलाल लववंशी दलापुरा, जगदीश पटेल, हेमराज लववंशी गांगाहोनी, करणसिंह लववंशी उमरेड दिलीप लववंशी तरैना मनोहर लववंशी, नन्नू लाल, फतेह सिंह भंवास व टीम भारत सिंह लोधा व नरसिंहगढ़ बबलू लववंशी पंजरी विक्रम लववंशी पांजरी शिवनारायण लववंशी बड़ा लोधीपुरा करण सिंह लववंशी बेरखेड़ी महाराज खेड़ा, रामलाल नेताजी जामी प्रेम सिंह खाखरातेजा बुधराम सरपंच हैदापुरा टीम आदि अन्य सैकड़ो की संख्या में वरिष्ठ जन और युवा साथी उपस्थित हुए।