किसी भी विधा में देखा जाए तो छिपी रहती है प्रतिभाएं..उनको निकालने की है आवश्यकता..

मनावर। धार जिले के मनावर में वार्ड क्रमांक 12 स्थित बारीपाया चोक में गणेश उत्सव के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चो के उत्साह वर्धन एवं कौशल उन्नयन के लिए गणेश उत्सव पंडाल में विभिन्न आयोजन किया जा रहे हैं समिति का मानना है कि बड़े-बड़े किसी भी प्रकार के व्यक्तियों के व्यक्तित्व विकास के लिए छोटे-मोटे आयोजन किए जाने आवश्यक हैं इसी कड़ी में चेयर रेस ,मटकी फोड़ ,बैलून रेस, मेंढक रेस आदि आयोजन कर विजय प्रतिभागी को पुरस्कार एवं अन्य प्रतिभागियों को स्वतंत्रता पुरस्कार के स्वरूप चॉकलेट बिस्कुट आदि देकर खेल विद्या में रुचि लेने के लिए अग्रसर किया जा रहा है ।

समिति के सदस्य मोहित विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष हमारे द्वारा इस प्रकार के आयोजनों को किया जाता है जिसमें पूरे जुनी मनावर के बाल गोपाल एवं वरिष्ठ लोग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हैं और कार्यक्रम को सफल बनाया जाता है ज्ञातव्य है कि सती माता अटल दरबार ग्रुप के तत्वाधान में गरबा रास का आयोजन किया जाएगा साथ ही सुंदरकांड का आयोजन भी किया जाएगा इसके सूत्रधार है मोहित विश्वकर्मा, निखिल कुशवाह ,धर्मेंद्र ठाकुर रोहन कुशवह,डॉ शुभम कुशवाह, तनिश पाटीदार निक्की कुशवाह , समस्त युवा सहभागी होंगे।

रिपोर्ट कोशिक पंडित