नीमच : राधा अष्टमी के अवसर पर होगी भव्य भजन संध्या

नीमच । स्थानीय सिटी उपनगर मे स्थित सांवरिया जी मंदिर नीमच सिटी रोड सुंदरम सिनेमा के पास गणेश चतुर्थी से जलझूलनी एकादशी तक मंदिर परिसर पर आकर्षक झांकियां प्रतिदिन बनाई जा रही है। यहां प्रतिदिन हजारों दर्शन हेतु भक्त पहुच रहे हैं। पूजन आरती मैं सम्मिलित होकर भक्ति का लाभ ले रहे हैं। एवं आज राधा अष्टमी के अवसर पर भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है एवं एक विराट भजन संध्या जल झूलनी एकादशी के दिन भी रखी गई है। उत्सव के अंतर्गत श्री कृष्ण जन्माष्टमी से एकादशी तक कई कार्यक्रम हो रहे हैं ।भगवान श्री कृष्ण जन्म के पश्चात जल झूलनी एकादशी के दिन विमान में सवार होकर सेठों के सेठ सांवरिया सेठ श्री सांवरिया जी श्रद्धालुओं को नीमच शहर (सिटी) में दर्शन देंगे,नीमच सिटी के सभी मंदिरों के विमान के साथ अखाड़ा एवं अन्य सुंदर नृत्य करने वालों के साथ पूरी नीमच सिटी घूमने के पश्चात वापस सांवरिया जी मंदिर बगीचे के पास आरती पूजन के साथ अंतिम कार्यक्रम संपन्न होगा ।