पिपलियामंडी : मवेशी से टकराई बाईक, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हुए घायल

पिपलियामंडी ।  शुक्रवार प्रात: 5.30 बजे पिपलियामंडी नप के पूर्व अध्यक्ष श्री कचरमल जी राठौर (भारत आॅइल मिल) अपनी मोटसाइकिल से जाते हुए कृषि उपज मंडी के मुख्य गेट के सामने बीच सड़क पर विचरते काले रंग के सांड से टकराकर घायल हो गए। उन्हें हाथ व चेहरे पर मामूली चोटें आई और कई जगह रगड़ भी लगी। उन्हें उनके नियमित सहयोगी गुडभेली के श्री चौहान सर द्वारा तुरंत डॉ. पालीवालजी के पास ले जाकर मरहम पट्टी कराई गई। बंद मिली रेलवे फाटक के यंहा उन्हें लहूलुहान हालत में देखकर वे भौचक्का रह गये पूछने पर घटनाक्रम बताया कि नप की अकर्मण्यता से पूरे बाजार में बीच सड़क पर घूमते, लड़ते भिड़ते जानलेवा सांडों ने घायल कर दिया। उपरोक्त विषय में पूर्व में भी कई बार शांति समिति की बैठक में उठा था सांडो को पकड़ने का मुद्दा। लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेगीं। पूर्व में भी इन आवारा पशुओं के कारण कई लोग दुर्घटनाओं का शिकार हुए हैं। यहां तक की कईयों की तो जीवन लीला भी समाप्त हो गई। नागरिक ने बताया कि अभी गणपति उत्सव चल रहा है फिर नवरात्र आरम्भ हो जाएंगी ।श्रद्धालुओं की चहल पहल रहेगी ऐसे में ये भारी भरकम आवारा पशु जानलेवा साबित होंगे।

Author: Dainik Awantika