शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे बोले- कमलनाथ जी, आपको सीएम की कुर्सी पर देखना है, शपथग्रहण की तारीख बताइए

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा में शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करने आए शिवसेना (उद्धव गुट) नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि ‘कमलनाथ जी से मैं यही पूछने आया हूं कि शपथग्रहण समारोह का समय और तारीख कौन सी है? मुझे आपको वापस सीएम की कुर्सी पर देखना है। मध्यप्रदेश और यहां की जनता के लिए वहां मुझे आपको देखना है।’
जनसभा में उन्होंने मंच से 2014 से पहले और अब के गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम जनता से पूछे। I.N.D.I.A का जिक्र करते हुए भाजपा को घेरा। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, ‘भाजपा अब नया मुद्दा ला रही है- सनातन धर्म।’
यह पहली बार है, जब महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दल कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता मध्यप्रदेश में एक साथ नजर आए। दोनों दल I.N.D.I.A गठबंधन का भी हिस्सा हैं। पहली बार इस गठबंधन के नेता के साथ कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में मंच साझा किया है। मंच पर छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहे।
छिंदवाड़ा कमलनाथ का गृहक्षेत्र है। वे यहां से विधायक भी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले महीने अगस्त में पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। यह महाराष्ट्र से सटा हुआ इलाका है। यहां की भाषा शैली में महाराष्ट्रियन टच है। बड़ी संख्या में मराठी समाज के लोग यहां रहते हैं।
आदित्य ठाकरे ने भाषण में कहा कि कमलनाथ जी सभी को अपना मानते हैं, यह प्यार मैंने महसूस किया है।
ठाकरे ने कमलनाथ को मध्यप्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा, ‘कमलनाथ जी सभी को अपना मानते हैं। जब मैं मंत्री था, महाराष्ट्र में हमारी सरकार थी और उसके बाद भी, कमलनाथ जी का फोन आता था। पूछते थे- सब ठीक चल रहा है न, कांग्रेस साथ में है न… इसे ही रिश्ता और प्यार कहते हैं। यह प्यार मैंने महसूस किया है।’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे को कहा- इल्लीगल सीएम

आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘बीते दिनों छत्रपति संभाजी नगर में जू में कार्यक्रम था। वहां इल्लीगल सीएम चिट्‌ठी निकाल रहे थे कि शेर के बच्चे का नाम क्या दिया जाए। पहली चिट्‌ठी में नाम श्रावणी आया। उन्होंने नाम रख दिया। दूसरी चिट्‌ठी में नाम आया- आदित्य। वे डर गए और ये चिट्‌ठी बाजू में रख ली।’