मुख्यमंत्री मुआवजा व फसल बीमा राशि आचार संहिता के पूर्व देने के दे आदेश अतिवृष्टि व बाढ़ से नागदा-खाचरौद क्षेत्र में हुई भारी तबाही खेत में खड़ी सोयाबीन फसल चौपट- विधायक

खाचरौद ।  गत दिनों नागदा-खाचरौद क्षेत्र के सैकडों गांवों में आसमान से बरसी आफत की बारिश से पुरे क्षेत्र में तांडव मचाया वही नदी किनारे चम्बल, चामला, कुण्डेल, बागेडी किनारे बसे सैकडों गांवों में नदी के तेज बहाव से खेतों में खडी सोयाबीन फसल बहकर चली गई है।
विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने ज्ञापन के माध्यम से इस ओर भी ध्यान दिलाया कि अतिवृष्टि व बाढ के कारण जहां पशु हानि हुई वही गरीबों के कच्चे मकान, झोपडियां जल भराव के कारण पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए है ऐसी स्थिति निर्मित हो गई है लोगो के सिर ढकने तक की जगह नही बची है।
विधायक गुर्जर ने यह भी बताया कि क्षेत्र का किसान पूर्व से ही कोरोना काल से परेशानी झेलता आ रहा है इस वर्ष महंगा खाद, बीज बाजार से ऋण लेकर बोया था किसानों को लग रहा था कि इस वर्ष सोयाबीन की अच्छी पैदावर होगी लेकिन पहले पानी की खेंच ने सोयाबीन में नुकसान पहुंचाया और अब भारी बारिश ने इस कदर तांडव मचाया गांव-गांव में त्राहि-त्राहि मचा दी है। प्रकृति की मार ने क्षेत्र के हजारो किसानों की प्रगति को पूर्ण रूप से बाधिक किया है ऐसी स्थिति में एक मात्र विकल्प फसल बीमा तथा मुआवजा राशि तत्काल प्रदान करने से ही ऋण में डुबे किसानों व उनके परिवार को बचाया जा सकता है। सर्वे कराकर अविलम्ब मुआवजा व फसल बीमा राशि दिलाने की कार्यवाही करे तो न्यायौचित होगा।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष पृथ्वीराजसिंह पंवार, नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द भरावा, ब्लॉक अध्यक्ष अनोखीलाल सोलंकी, संतोष बरखेडावाला, शहर अध्यक्ष शेरू मंसूरी, अजीज पेंटर, चन्द्रप्रकाश चैरडिया, रामलाल मुकाती, विजारत अली हाशमी, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि देवीलाल चन्द्रवंशी, स्वरूपनारायण चतुवेर्दी, संजयसिंह अर्जला, देवेन्द्रसिंह राठौड, पार्षदगण दशरथ वाक्तरिया, बाबु नागर, राजेन्द्र धाकड, प्रकाश डाबी, लखन गोहर, नागेश्वर पाटीदार, सुरेन्द्रसिंह देवडा, राजेन्द्रसिंह, गोपाल शर्मा, निर्भयराम चन्द्रवंशी, बाबु मालवीय, नरेन्द्रसिंह, लोकेन्द्रसिंह, पुखराज गुर्जर, देवकरण परमार, चम्पालाल चैधरी, शांतिलाल हाथी, जनपद सदस्यगण विकास शर्मा, राजेन्द्रसिंह गुर्जर, विक्रम गुर्जर, ईश्वरसिंह गुर्जर, मानसिंह गुर्जर, अम्बाराम पाटीदार, उदयसिंह गुर्जर, भुपेन्द्रसिंह अर्जला, बापूलाल डाबी, संतोष खेर, दौलतराम डिन्डोर, कैलाश मालवीय, भरत पाटीदार, दिलीप मुकाती, सत्यनारायण पाटीदार, उंकरलाल पाटीदार, दिनेश सोलंकी, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, लालु सलाम, बद्रीलाल चन्द्रवंशी, अशोक छपरी, मुकेश पायलेट, रमेश चैहान, सरदार पहलवान, रतन जलोद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।