छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया ओजोन परत संरक्षण पर व्याख्यान

उज्जैन ।  शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय में 16 से 21 सितंबर तक विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किये गये। महाविद्यालय के इको क्लब एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। साथ ही ओजोन परत संरक्षण पर प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. स्वाति पाराशर का ज्ञानवर्धक व्याख्यान आयोजित किया गया।
इको क्लब प्रभारी डॉ. मनमीत कौर मक्कड़ के मार्गदर्शन में हुई प्रतियोगिताओं में पोस्टर बनाना, रांगोली प्रतियोगिता, नारा लेखन, भाषण एवं वीडियो मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। रांगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जागृति कुंभकार, द्वितीय स्थान पर सपना कुंभकार, तृतीय स्थान पर रूपा सोलंकी रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम रूपा सोलंकी, द्वितीय दिव्यांशी कश्यप रहीं। नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम रितिराज सोलंकी, द्वितीय रूपा सोलंकी, तृतीय हरीश पाटीदार रहे। कविता पाठ में प्रथम स्नेहा बोहरा, द्वितीय रंजीत चौहान, तृतीय स्थान दीपक मालवीय ने प्राप्त किया। विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर इको क्लब संयोजक डॉ. मनमीत कौर मक्कड़ ने ओजोन परत क्षय से होने वाले दुष्परिणामों से भविष्य में होने वाले विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत करवाया तथा आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण के बचाव विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। डॉ. स्वाति पाराशर ने पॉवर पाईंट द्वारा ओजोन परत क्षरण के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए उसके कारणों एवं दुष्परिणामों एवं बचाव के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया। इसके अतिरिक्त गुड ओजोन और बेड ओजोन के बारे में भी विस्तारपूर्वक समझाया जिसे विद्यार्थियों ने बहुत पसंद किया।

 

सभी कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज के मार्गदर्शन में किये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. पिंकी द्विवेदी, डॉ. रश्मि ऋषिश्वर, डॉ. प्रतिभा वघेल, डॉ. आयुषी पालीवाल, नेहा जायसवाल, डॉ. शशि जोशी, डॉ. पुष्पा जाटवा का विशेष योगदान रहा।