स्टालिन के बयान के विरोध में निकाली धर्म जागरण यात्रा

उज्जैन । सनातन और भारत के नाम पर जहाँ एक और देश भर में बहस छिड़ी हुई है तो वहीं दूसरी ओर समर्थन में सामाजिक संस्था व संत मैदान में दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही नजारा गुरुवार को धर्म नगरी उज्जैन में देखने को मिला। यहां नागझिरी से धर्म जागरण यात्रा की शुरुआत हुई। इस यात्रा का उद्देश्य समाज में समरसता और लोगों को सनातन के प्रति जागरूक करना था।
यात्रा आगर रोड होते हुए ग्रामीण क्षेत्र घट्टिया तहसील पहुंची। यात्रा में शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थी। तख्तियों पर देवी देवताओं के साथ ही महापुरुषों और उन नेताओ के फोटो लगे थे जो सनातन धर्म को लेकर कार्य कर रहे हैं। यात्रा के संयोजक डॉ. जगदीश चौहान ने बताया कि सनातन धर्म के जागरण को लेकर यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा में जय सनातन जय भारत के नारे भी सुनाई दिए। जब यात्रा घट्टिया तहसील पहुंची तो यहां एक सभा का आयोजन किया गया जिसे संत आचार्य रामस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज और शहीद समरसता मिशन के संस्थापक मोहन नारायण ने संबोधित किया। यहाँ सभा में शामिल लोगों को सनातन धर्म और देश की एकता व अखंडता की शपथ दिलवाई गई।