जावरा एक्सप्रेस वे शुरू होते ही स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए दिया ज्ञापन

जावरा । दिल्ली मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे का आमजन की सुविधा के लिए एन एच एआइ ने बुधवार सुबह से 210 किलोमीटर पर टोल वसूली के साथ प्रारंभ कर दी ।यहां पर स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए कांग्रेस की युवा विंग ने ज्ञापन भी दिया। दिल्ली मुंबई तक बन रहे 1385 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे का मध्य प्रदेश में 244 किलोमीटर निर्माण हुआ है। 210 किलोमीटर में 7 इंटरचेंज है ।जहां टोल बूथ लगे हैं ।इनका संचालन करने का ठेका पांच कंपनियों को दिया गया है । इधर एक्सप्रेस वे पर स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए टोल टैक्स पर धरना प्रदर्शन कर टोल टैक्स पर बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा ।जबकि स्थानीय युवा बेरोजगार घूम रहा इसको लेकर जिला कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ के जितेंद्र मालवीय एवं युवा कांग्रेस के आईटीआई विंग के दीपक परमार एवं आशीष गुजराती रवि घटिया, कपिल सिसोदिया, महेश मालवीय,राजेश मालवीय ,ओमप्रकाश मालवीय, आदि ने केंद्रीय परिवहन मंत्री के नाम एक ज्ञापन टोल मैनेजर को दिया। मैनेजर ने योग्य युवाओं को रोजगार देने का आश्वासन दिया।