मुख्यमंत्री आज सुबह 11.15 बजे हेलीकॉप्टर  से उज्जैन आएंगे, 1 बजे तक शहर में रहेंगे, 2250 कमरों वाले भक्त निवास का भूमि पूजन व पार्किंग का लोकार्पण भी

 

 

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार की सुबह 11.15 बजे हेलीकॉप्टर से उज्जैन पहुंचेंगे। वे दोपहर 1 बजे तक शहर में ही रहेंगे। मुख्यमंत्री यहां महाकाल मंदिर के अन्नक्षेत्र सहित 2250 कमरों वाले भक्त निवास का भूमि पूजन एवं मन्नत गार्डन की पार्किंग का लोकार्पण करेंगे। 

मुख्यमंत्री चौहान सुबह 10:30 बजे भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना होंगे। उज्जैन हेलीपेड पर उतरने के पश्चात वे विभिन्न कार्यक्रमों के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री शहर में करीब पौने दो घंटे तक रहेंगे। सबसे पहले स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार मन्नत गार्डन पार्किंग का लोकार्पण करेंगे। फिर इंदौर-उज्जैन फोरलेन रोड़ पर 2250 कमरों की क्षमता वाले भक्त निवास का भूमि पूजन, बड़ा गणेश मंदिर के पास पुराने अन्नक्षेत्र वाले स्थान पर बनने वाले आगंतुक सुविधा केंद्र का भूमि पूजन व नए हाइटेक अन्नक्षेत्र का उद्घाटन करने के बाद दोपहर 1 बजे उज्जैन से हरसूद जिला खंडवा के लिए रवाना होंगे।