महाकाल मंदिर के अन्नक्षेत्र में  अब सीएनजी से बनेगी रोटी

– 50 हजार वर्गफीट में बना, 8 हजार लोग एक बार में भोजन कर सकेंगे

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

महाकाल मंदिर समिति के अन्नक्षेत्र में अब सीएनजी से रोटी बनेगी।द्ध अभी तक यहां एलपीजी का उपयोग किया जाता था। 50 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में बने इस नए व हाइटेक अन्नक्षेत्र में एक बार में 8 हजार लोग भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। इसका संचालन महाकालेश्वर मंदिर समिति करेगी। अन्न क्षेत्र भक्तों के लिए सुबह 10.30 से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। महाकाल लोक बनने के बाद से यहां बड़े अन्न क्षेत्र की जरूरत महसूस की जा रही थी। मंदिर समिति का सपना अब साकार होने जा रहा है। 

जाने सीएम आज जिस अन्नक्षेत्र का 

उद्घाटन कर रहे उसकी खासियत

– मशीन में सब्जी डालेंगे तो वह पानी से धुलकर आ जाएंगी। 

– सब्जी काटने के लिए दूसरी मशीन, पकाने की तीसरी मशीन है। 

– तय मात्रा में मसाले डलेंगे, पानी के लिए अलग कंटेनर रहेगा। 

– मशीन में आटा डालेंगे। गुंथाई, लोई सब के बाद रोटियां सिंककर बाहर आ जाएंगी। 

– डिश वॉशर मशीन में बर्तन डालते ही धुल आ जाएंगे। इसे चेन्नई से लाए है।

पुजारी की प्रेरणा, दो दानदाता 

के सहयोग से बनकर तैयार हुआ

इस पूरे अन्नक्षेत्र के निर्माण में कुल 27 करोड़ रुपए का खर्च आया है। इसमें इंदौर के कारोबारी विनोद अग्रवाल ने मंदिर समिति के सदस्य एवं पुजारी प्रदीप गुरु की प्रेरणा से 22 करोड़ रुपए दान स्वरूप में दिए है। इसके अलावा गुड़गांव के प्रवीण अरोरा ने भी 5 करोड़ रुपए इसके सामान की खरीदी के दान के रूप में दिए हैं।