खाचरौद : भाजपा सरकार की कृषक मित्र योजना प्रदेश के किसानों के लिए वरदान साबित होगी-बंबोरिया

खाचरौद ।  प्रदेश में कृषक मित्र योजना का शुभारंभ का शुभारंभ आज भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कर पूरे प्रदेश के किसानों को वर्चुअली संबोधित किया। विद्युत कंपनी द्वारा जावरा रोड स्थित विद्युत वितरण केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री के उद्बबोधन का प्रसारण किसानों को सुनाया गया और इस कार्यक्रम में जिला भाजपा कार्यसमिति के सदस्य राधेश्याम बंबोरिया ने खाचरौद क्षेत्र में भी किसानों के आवेदन फॉर्म भरकर इस योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बंबोरिया ने कहा है कि कृषक पूर्व में भी भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश किसानों को ट्रांसफर में लगाने के लिए अनुदान किया जाता था परंतु बीच में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आने के बाद इस योजना को बंद कर दिया गया था। इसके बाद किसानो को सिंचाई के लिए नए कनेक्शन तथा विद्युत डीपी लगाने के लिए बहुत परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था और उनको वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ता था। परंतु अब किसान मोर्चा एवं भारतीय किसान संघ की मांग कर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा किसानों के हित में इस योजना को आज पुन: प्रदेश में शुरू कर दी गई है। जिससे इस योजना के अंतर्गत किसानों को नए विद्युत कनेक्शन एवं ट्रांसफार्मर लगाने में 50% शासन की तरफ से अनुदान दिया जाएगा तथा इसके बाद ट्रांसफार्मर का और लाइन का मेंटेनेंस भी विद्युत कंपनी द्वारा कीया जाएगा।इस प्रकार यह योजना किसानों के लिए एक तरह से वरदान साबित होगी। इस अवसर पर विद्युत कंपनी के कनिष्ठ यंत्री आशिक सेठी, किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष राहुल बंबोरिया,भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष दशरथ मेहता, पर्यावरण रक्षक राजेंद्र चौहान,रमेश पोपडिंय, मदनलाल बंबोरिया,विजय पोपांडिया, सीनीयर लाइनमैन बद्रीलाल जी मामोडिया, रघुनाथ जी सेकवाडीया आदि सभी विद्युत कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र कृषक उपस्थित थे।