ब्यावरा : त्यौहारों को लेकर कुरावर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई

ब्यावरा ।  कुरावर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक शाम 5 बजे संपन्न हुई, जिसमें मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए डीजे पर प्रतिबंध लगाया। बिना अनुमति से डीजे नहीं बजाएं, अनुमति मिलने के बाद ध्वनि नियंत्रण में रखें और जितने भी पंडाल सजाए हैं उनमें कार्यकर्ता दिन में और रात में अलग-अलग ड्यूटी दे रहे हैं उन व्यक्तियों के नाम थाना परिसर में लिखवाना है, किसकी ड्यूटी है। सुझाव में झांकी के पंडाल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि रात्रि 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक मुख्य बाजार में भारी वाहन नहीं निकाले जाएं और दो पहिए वाहन भी धीमी गति से निकाले जाएं। जिससे दर्शन करने आए आम लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्रीमती आनरिका कनौजिया, थाना प्रभारी मेहताब सिंह ठाकुर, समस्त पुलिस बल सहित नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रसाद चंद्रवंशी एवं नगर के समाजसेवी और झांकी पंडाल के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।