वारदात के बाद बस से कोटा तक पहुंचे थे चारों बदमाश – मामला अलखधाम में हुई चोरी का, दो हिरासत में

उज्जैन। अलखधाम नगर में हुई लाखों की चोरी के बाद चार बदमाश बस में सवार होकर कोटा तक पहुंचे थे। फुटेज से सुराग मिलने पर पुलिस ने कोटा के पास एक ग्राम में दबिश देकर दो बदमाशों को हिरासत में ले लिया है। दो फरार होना सामने आए हैं जिनकी तलाश जारी है। 10 सितंबर को दिनदहाड़े अलखधाम नगर में दवा कारोबारी शुभम पिता राजकुमार बोबल के मकान में चोरों ने धावा बोलकर 7 लाख रुपए नगद और सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ  कर दिया था। दिनदहाड़े हुई लाखों की वारदात के बाद नीलगंगा टीआई विवेक कनोडिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। बदमाशों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे देखे गए जिसमें चार बदमाश अलखधाम से बस स्टैंड की ओर जाते दिखाई दिए। पुलिस ने आसपास के कमरे देखें, बदमाश कोटा जाने वाली बस में सवार होते नजर आ गए। इसी आधार पर पुलिस ने बस चालक और क्लीनर से जानकारी प्राप्त कर कोटा पहुंचकर बदमाशों के गांव में दबिश दी। बदमाश कुख्यात चोर होना सामने आए। पुलिस में राजू और प्रधान नाम के दो बदमाशों को हिरासत में लिया। जिनसे पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ चोरी करना कबूल कर लिया। हिरासत में आए बदमाशों के साथियों की तलाश की गई लेकिन फरार होना सामने आए। दो बदमाशों को पुलिस उज्जैन लेकर आई है। लेकिन चोरी का माल बरामद नहीं हो पाया है। जिसके प्रयास किये जा रहे है। संभावना है कि पुलिस मामले का जल्द खुलासा कर सकती है।
महाकाल लिखे कुर्ते में दिखे थे बदमाश बताया जा रहा है कि बदमाशों की गैंग दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में चोरियां कर चुकी है। अलखधाम में बदमाशों ने महाकाल लिखा कुर्ता पहनकर टोह ली थी। जिसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे। दवा कारोबारी का मकान बड़ा और सुना दिखाई देने पर ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश करीब 1 घंटे से ज्यादा मकान में रहे थे। वारदात के समय दवा कारोबारी का परिवार इंदौर गया हुआ था।