तीन सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएमएचओ को दिया ज्ञापन

उज्जैन ।  म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ द्वारा तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया वहीं न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी से वर्ष 2016 में हड़ताली शेष रहे 18 महिला स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन की मांग की। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव दिलीप चौहान, जिला सहसचिव एमआर मंसूरी, स्वास्थ्य विभागीय समिति अध्यक्ष नवीन पांडे, एसबीएसके जिला अध्यक्ष एसपी अहिरवार के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। एमआर मंसूरी ने बताया कि परामर्शदात्री समिति की बैठक के पश्चात कर्मचारियों के समयमान वेतनमान लगाने हेतु डीपीसी बैठक का आयोजन किया गया था परंतु आज तक अधिकांश कर्मचारियों के समयमान की फाईल ट्रेजरी से पारित होने हेतु आगे नहीं बढ़ी है। अधिकांश कर्मचारियों का एरियर का भुगतान नहीं हो पा रहा है। शासन के निर्देशानुसार जिन कर्मचारियों की सेवाधि 35 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उन्हें चतुर्थ सेयममान वेतनमान का लाभ मिलना है। ऐसे में ज्ञापन सौंपकर संभागीय उपाध्यक्ष ओपी यादव, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मोरटे, कैलाश सिंह परमार, संदीप पाटिल, परमानंद कटारिया, रामखिलन अहिरवार आदि की उपस्थिति में समस्त कर्मचारियों की सीआर मंगवा कर कर्मचारियों को चतुर्थ वेतनमान का लाभ दिये जाने की मांग की।

Author: site editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *