तराना : नवीन शिक्षा नीति पाठयक्रम के सम्बन्ध में कार्यक्रम आयोजित

तराना ।  शासकीय महाविद्यालय तराना में बीए प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित विद्यार्थियों को नवीन शिक्षा नीति के विविध विषयों की जानकारी दी गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुमाना मेहेंदले ने की।
महाविद्यालय के प्रो दिनेश कौल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नवीन शिक्षा नीति के तीनों वर्ष के पाठ्यक्रम, परीक्षा पद्धति, सीसीई,प्रोजेक्ट रिपोर्ट, सामुहिक जुड़ाव, व्यक्तित्व विकास, मेजर, माइनर, इलैक्टिव विषय आदि की विस्तृत जानकारी देते हुए महाविद्यालय में संचालित गांव की बेटी योजना, एससी, ओबीसी, एसटी छात्रवृति एवम् स्वामी विवेकानन्द प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब आदि की जानकारी विस्तार रूप में दी गई।
महाविद्यालय विद्यार्थियों में काफी उत्साह रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. पंकज माहेश्वरी, प्रो. कविता कौल, श्री विजय कुमार , डॉ. नटवरसिंह राठौर, डॉ. देवेंद्र कुमार मिश्रा, प्रवीण कुमरावत, डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉ. आर एस शिंदे, मनीषा भरंग एवम विधार्थी उपस्थित रहे।