बारिश की उम्मीद जग

पंथपिपलाई । बारिश का सावन बिन बरसे भादव की गरमी से बेहाल फसल से चिंतित किसान बारिश की कामना भगवान से कर रहा की उम्मीद में आज सोमवार दोपहर दो बजकर पांच मिनिट बारिश के रूप में अमृत बरसा। बच्चे भी गिरते पानी में नहाने लगे । महाकालेश्वर की कृपा से शुरू बारिश आस को पूरा होने की उम्मीद है। बच्चे अर्थव, बिट्टू, गोरा, शुभम, भोला बारीस में नाच नाच कर बारिश का स्वागत किया।

Author: Dainik Awantika