शुजालपुर : भजन मंडल महिला समिति ने जटाशंकर महादेव को राखी भेंट की

शुजालपुर । उड़ान महिला धार्मिक शैक्षणिक सामाजिक कल्याण समिति व चित्रांश नगर की भजन मंडल महिला समिति के तत्वावधान में जटाशंकर महादेव मंदिर में नगर पालिका अध्यक्ष बबीता परमार के नेतृत्व में बाबा जटाशंकर महादेव को राखी भेंट की। इस आयोजन के चलते महिलाओं ने भगवान शिव की आराधना स्वरूप भजन संध्या का आयोजन किया। जिसमें रेखा बाहेती, रजनी शर्मा, हर्ष लता परिहार, अनिता सक्सेना, साधना कश्यप, असेरी, रजनी मूंदडा, अलका देशमुख, वंदना चौहान आदि महिलाओं का सराहनीय सहयोग रहा। साथ ही लता राठौड़ के सानिध्य में पं. जितेंद्र आचार्य को राखी भेंट की गई। महिलाओं ने इस दौरान क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की।