शुजालपुर : ओणम पर बनाई फूलों की रांगोली, हुई प्रतियोगिताएं

शुजालपुर । दीप्ति कान्वेंट स्कूल में ओणम पर्व उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान रस्सा खींच और प्राकृतिक फूलों की रांगोली प्रतियोगिता का आयोजत भी हुआ। प्रतिगिता में भाग लेते हुए छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत मेहनत से प्राकृतिक फूलों का उपयोग कर शानदार रांगोलियां बनाई। साथ ही रस्सा खींच प्रतियोगिता में भी भागीदारी निभाई। प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को फादर पॉल, सिस्टर जैस, सिस्टर ज्योति ने पुरूस्कृत करते हुए सभी को ओणम पर्व की शुभकामनाएं दी।