बड़वानी : सीएम काल सेंटर से ग्रामीणो से पेयजल के संबंध मे ली जा रही है जानकारी

बड़वानी ।  सीएम काल सेंटर से जिले के ग्रामीणो को फोन लगाकर ग्रामो मे जल जीवन मिशन के तहत ग्रामो मे पानी आ रहा है या नही, इस संबंध मे जानकारी पूछी गई। ग्रामीणो ने ग्रामों मे पानी की समस्या के बारे में बताया। सीएम काल सेंटर से ग्रामीणो के नाम व ग्रामो के नाम सहित शिकायते कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग को प्राप्त हुई। कलेक्टर ने उक्त शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुये शिकायतो की जांच हेतु कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देशित किया। पीएचई विभाग ने शिकायतकर्ताओ से सम्पर्क कर वस्तुस्थिति जानी। ग्राम पाडछा निवासी गुंजी ने शिकायत में बताया था कि ग्राम मे 1 वर्ष पूर्व पाईप लाईन डल गई है पर पानी की सप्लाई चालू नही हुई है। शिकायत की जांच में पाया गया कि नलकूप सूखने के कारण शिकायतकर्ता के फलियों मे जल प्रदाय वर्तमान मे बंद है। पीएचई विभाग द्वारा नवीन खनन हेतु मशीन भेजी गई थी। परन्तु चयनित स्थल पर मशीन नही पहुंचने के कारण नलकूप खनन नही हो सका है।
इसी प्रकार ग्राम मलगांव निवासी सुमनबाई चौहान ने भी शिकायत में उसे 4 दिन में पानी आने की बात कही थी। जांच में पाया गया कि ग्राम मे वाटर मेन द्वारा जल प्रदाय मे लापरवाही बरती जा रही है। ग्राम पंचायत द्वारा वाटरमेन को बदलने की कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार ग्राम वासवी निवासी राजलबाई नागर ने शिकायत में बताया कि उनके ग्राम मे 8 दिन मे 1 दिन नल आता है। शिकायत परीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्रीष्म ऋतु में भू-जल स्त्रोत की आवक क्षमता कम हो जाने के कारण जल प्रदाय कम हो रहा था। वर्तमान मे बारिश के कारण भू-जल स्त्रोत रिचार्ज हो जाने के कारण वर्तमान में आवेदक को प्रतिदिन जल प्राप्त हो रहा है।