तराना में भागवत कथा की पूर्णाहुति पर जुलूस निकला

तराना ।  ग्राम पंचायत दुबलीखेड़ा में भागवत की पूर्णाहुति पर भक्तजनों ने जुलूस निकाला। आत्मा का परमात्मा से मिलन ही भागवत कथा का सार है। उक्त बात भागवत कथा के समापन एवं पूर्णाहुति पर पंडित सुदर्शन शर्मा ने कही। भागवत कथा के समापन के बाद शोभा यात्रा निकाली गई। उसके पश्चात महाप्रसाद के रूप में भंडारा आयोजित हुआ जिसमें भक्तजन सम्मानित हुए।

Author: site editor