धर्म के भाई ने बंधवाई बहनों से राखी

उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने बहनों से राखी बंधवाने के क्रम में गुरूवार 24 अगस्त को ग्राम बामोरा में बहनों से राखी बंधवाई और कहा कि भाई-बहन के रिश्तों की अटूट डोर का प्रतीक है रक्षाबंधन। मैं धर्म के भाई होने के नाते बहनों से राखी हर वर्ष बंधवा रहा हूं। राखी बंधवाने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने बहनों को उपहार भेंट किये।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने ग्रामीण बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्षा बंधन का पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस वर्ष इसी माह की 30 तारीख को रक्षाबंधन मनाया जायेगा। रक्षाबंधन भारतीय परम्पराओं का यह एक ऎसा पर्व है, जो केवल भाई-बहन के स्नेह के साथ-साथ हर सामाजिक संबन्ध को मजबूत करता है. इस लिये यह पर्व भाई-बहन को आपस में जोडने के साथ साथ सांस्कृतिक, सामाजिक महत्व भी रखता है। इस अवसर पर असरवा विधानसभा गुजरात की विधायक  दर्शना वाघेला, नगर निगम सभापति  कलावती यादव, जिला पंचायत सदस्य  शोभाराम मालवीय,  करण पटेल काका, जनपद प्रतिनिधि  दीपक चौधरी,  रविशंकर वर्मा,  रमेश वर्मा, सरपंच  सीमा गोपाल जाट तथा ग्रामीण बहनें बड़ी संख्या में उपस्थित थी।