मंडलेश्वर में भाजपाई कार्यकर्ता भाजपा को कमजोर करने जुटे

मंडलेश्वर ।  महेश्वर विधानसभा उम्मीदवारी भाजपा ने अपना प्रत्याशी तय कर दिया भाजपा ने राजकुमार मेव जो की दो बार विधायक रहे साथ ही निरंतर ग्रामीण जनों के संपर्क में रहे जनता की चाह ने फिर मैदान में विजय का संकल्प लिया राजकुमार मेव विधायक कार्यकाल में ग्राम चौपाल,विकास यात्रा, निकाली जिससे जनता को सुख सुविधा मिली प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिला ।भाजपा प्रत्याशी राजकुमार मेव लेकर कुछ भाजपाई कार्यकर्ता नाराज हो गए पार्टी के जिम्मेदार प्रभारियों के सामने हर जगह पहुंचकर विरोध प्रकट करते नजर आ रहे है घुस्से में भाजपाई कार्यकर्ताओं ने राजकुमार मेव का पुतला बस स्टेंड पुलिस चौकी के सामने जलाया वही दूसरी ओर मेव समर्थक खुशी से उत्साह के साथ घर घर दस्तक देकर भाजपा को विजय संकल्प अपना मत देकर बनाए ।
भाजपा प्रत्याशी श्री मेव कांग्रेस की नेत्री संभावित प्रत्याशी सुश्री विजय लक्ष्मी साधो के कड़ी टक्कर देंगे वर्तमान में यह सीट कांग्रेस के पास है कांग्रेस भी अपना दमखम लगाने में जुटी है कांग्रेस संभावित उम्मीदवार सुश्री साधो को भी डर बना है की बहन प्रमिला साधो भाजपा में शामिल हो गई कांग्रेस में बहन प्रमिला को आगे नहीं बड़ने का मोका मिला पिता स्व सीताराम साधो की राजनेतिक विरासत को विजय लक्ष्मी साधो ने संभाला यही सोचते हुए शायद प्रमिला साधो ने भाजपा की सदस्यता लेते शामिल हुई।
विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार राजकुमार मेव को जीत दर्ज कराने के भरपूर प्रयास करना पड़ेगा मेव समर्थको में खासा उत्साह है हर बूथ मजबूत को लेकर कार्य किए जा रहे है लेकिन भाजपाई कुछ कार्यकर्ता भाजपा को कमजोर करने की फितरत में जुट गए जो कि परिणामों में किसी प्रकार फेरबदल नहीं कर सकते भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता भाजपा को विजयी सिरमौर में जुट चुके है नाराज भाजपाई कही गुटबाजी का शिकार न हो जाए जिससे कांग्रेस को कुछ मिले न मिले भाजपा भाजपा का नुकसान करने में लगी।