ब्यावरा : राष्ट्र निर्माण में शिक्षक समुदाय का विशिष्ट और महत्वपूर्ण योगदान

ब्यावरा ।  शिक्षिका इंदिरा कुशवाहा ने बताया कि सर्वप्रथम अतिथि के रूप में चयन समिति के सदस्य डीआर यादव और दिलीप शर्मा का प्राचार्य सज्जनसिंह यादव और विकासखंड अधिकारी दिलीप शर्मा ने फूल माला से स्वागत किया। प्रदेश के शिक्षकों द्वारा संपन्न किया जा रहे उत्कृष्ट शिक्षा शैक्षिक कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा प्रतिवर्ष प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में विकासखंड जिला तथा राज्य स्तर पर शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें विकासखंड स्तर पर शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन सीएम राइस स्कूल ब्यावरा में किया गया जिसने चयन समिति के रूप में सीएम राइस स्कूल से प्राचार्य सज्जन सिंह यादव, विकासखंड अधिकारी दिलीप शर्मा, दिनेश शर्मा, डीआर यादव रहे। जिसका विषय था राष्ट्रीय लक्ष्यों के परिप्रेक्ष्य में नवीन शिक्षा नीति-2020 का क्रियान्वयन। चयन समिति के अनुसार प्रथम स्थान पर सीएमराइस स्कूल से शिक्षिका महिला में प्रथम स्थान पर सुनीति राजपूत और द्वितीय स्थान पर हाईस्कूल पीपलबे स्कूल से शिक्षिका इंदिरा कुशवाह रही शिक्षकों में प्रथम स्थान पर सीएम राइस स्कूल से ओम प्रकाश शर्मा और द्वितीय स्थान पर हरिओम दाँगी भूरा स्कूल से रहे। विकासखंड स्तर पर चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।