मन्दसौर में अच्छी बारिश की कामना को लेकर महिलाओं ने 84 महादेव बनाकर की पूजा अर्चना

मन्दसौर ।  नगर सहित अंचल में अच्छी बारिश की कामना को लेकर जनता कॉलोनी ब्लॉक सी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में क्षेत्र की महिलाओं ने 84 पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर उनका विधि विधान से अभिषेक, पूजन अर्चन किया। इस दौरान महिलाओं ने ढोल की थाप पर भजन कीर्तन भी किया। जागृति सेठिया ने बताया कि श्रावण मास में पार्थिव लिंग बनाकर शिव पूजन का विशेष महत्व है। शिव पुराण में पार्थिव शिवलिंग पूजा का महत्व बताया है। 84 महादेव बनाकर इसका विधि विधान से पूजा करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है। क्षेत्र की महिलाओं ने पूर्ण विधि से यह पूजन कर मंदसौर व अंचल में अच्छी बारिश व सभी के सुख समृद्धि की कामना की। श्रीमती सेठिया ने बताया कि महिलाओं ने सामूहिक रूप से 84 पार्थिव शिवलिंग बनाये। तत्पश्चात गंगाजल एवं शिवना जल से मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक किया। शिवलिंग को फूलों से सजाया गया तथा आरती कर भोग लगाया व सभी को प्रसाद वितरित किया। पूजन पश्चात् शिवलिंग को नदी में विसर्जित किया। पूजन अर्चन में हंसा घाटिया, रेखा शर्मा, उषा शर्मा, प्रिया चौधरी, अनिता पाटीदार, विद्या घाटिया, पुष्पा शर्मा, भगवती तोमर, सीमा सिसौदिया ने सहभागिता की।