रतलाम जिले के 156 विद्यार्थियों को मिलेगी ई-स्कूटी, कार्यक्रम 23 अगस्त को

रतलाम ।  मुख्यमंत्री ई-स्कूटी योजना अंतर्गत जिले के हायर सेकेंडरी स्कूलों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 23 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में ई-स्कूटी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर जिले के 156 विद्यार्थी स्कूटी प्राप्त करेंगे। 23 अगस्त को प्रात: 10.30 बजे से आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शहर चैतन्य काश्यप रहेंगे। अध्यक्षता विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, जिला योजना समिति सदस्य राजेंद्र सिंह लुनेरा, महापौर प्रहलाद पटेल, जनपद पंचायत रतलाम अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शहडोल से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दोपहर 12 बजे से होगा।