शिवप्रिय संस्था द्वारा बिल्व पत्र का पौधारोपण

इंगोरिया ।  सोमवार को बड़नगर रोड स्थित गार्डन पर सुबह 9 बजे बिल्व पत्र महारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजित समारोह में बड़नगर तहसील से पधारे नागरिकों एवं ग्रामवासियों ने शिवप्रिय संस्था के संयोजक भोमसिंह पंवार का सम्मान किया। कार्य क्रम में बिल्व पत्र एवं पौधारोपण की कथा पंडित जगदीश शर्मा उपस्थित श्रोताओं को विस्तार से सुनाई। वृक्ष की उपयोगिता एवं महत्त्व के बारे में समझाईश दी। संस्था शिव प्रिय के सौजन्य से बड़नगर तहसील में 2000 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा है। प्रत्येक गांव में बिल्व पत्र के पौधे लगाए जायेंगे। इस अवसर पर शुरूआत में महा मंडलेश्वर पंडित श्री श्री 108 मंगलदासजी महाराज भिड़ावद क्र. 2 की उपस्थिति में एक बालिका के हाथों से बिल्व पत्र का पौधारोपण किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर हनुमान चालीसा का पाठ पंडित नन्द किशोर भट्ट एवं पंडित जगदीश गुरुजी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। शिव प्रिय संस्था के संयोजक भोमसिंह पंवार ने सर्व प्रथम अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंच कर पूजन अभिषेक किया। कार्यक्रम के समापन पर सहभोज का आयोजन रखा गया। आभार सुमेर सिंह चौहान भाजपा मंडल महा मंत्री ने व्यक्त किया।
चित्र । बालिका द्वारा बिल्व पत्र का रोपण किया गया।