महिदपुर : उर्दू भाषा की पाठ्यपुस्तकें जिले के स्कूलों में नहीं पहुँची

महिदपुर ।  मध्यप्रदेश कॉग्रेस दिव्यांग प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व पार्षद मध्यप्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश सचिव लुकमान नागौरी ने बताया कि उज्जैन जिले में कक्षा 5वीं से 12वीं कक्षा तक की उर्दू भाषा की सभी विषय की मप्र पाठ्य पुस्तक निगम का कोर्स अभी तक जिले के उर्दू स्कूलों में नहीं पहुँच पाया। एक तरह से उर्दू भाषा के विषय के साथ ही छात्रा-छात्राओं के भविष्य के साथ जानबूझ कर खिलवाड़ किया जा रहा है। शिक्षा सत्र चालू हुए 2 माह बीत गए हैं। अभी तक शिक्षा विभाग के जिम्मेदार कुंभकर्णीय नींद में सोये हुए हैं ऐसी स्थिति में त्रैमासिक, छह मासिक परीक्षा के रिजल्ट में सभी छात्रा-छात्राओं के फेल होने की संभावनाएं बढ़ गई। नागोरी ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर माँग की कि उर्दू विषय की सभी विषय की पुस्तकें स्कूलोें में उपलब्ध कराई जाए।