मन्दसौर । एलिमको संस्था के चिकित्सकों एवं जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञों द्वारा जिले में विकासखण्ड स्तर पर आयोजित शिविर के तहत मल्हारगढ़ व मंदसौर में भी शिविर आयोजित हुए। मंदसौर में आयोजित हुए शिविर में 209 के पंजीयन, 34 उपकरण हेतु चयनित एवं 65 को प्रमाण प्रदान किये गये। मल्हारगढ़ में 187 दिव्यांग छात्र उपस्थित हुए जिनमें 70 के प्रमाण पत्र बनाये तथा 37 को उपकरण हेतु चयनित किया।जिला शिक्षा केन्द्र के सहायक परियोजना समन्वयक रामलाल लोदवार ने बताया प्रायमरी व मीडिल स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं के चिकित्सकीय मूल्यांकन किया जा रहा है।